Right Click Menu Hack



हैलो दोस्तों आज मैं आपके सामने एक छोटी लेकिन मजेदार कंप्यूटर ट्रिक लेकर आया हूँ | आप लोगो ने Computer में Right Click menu का इस्तेमाल तो कई बार किया होगा जिसमे कई सारे options होते है जैसे Open , Copy, Cut, Paste, Send To and और भी बहुत सारे लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि इन options का default नाम चेंज करे तो कैसा हो ??
 आज मैं आपको यही  सिखाने वाला हूँ कि Right Click Menu में Open आप्शन का नाम कैसे change करे 
Open Option का नाम कैसे change करे
1. सबसे पहले Window + R दबाकर  Run डायलॉग Box Open करे व उसमे Regedit टाइप करे और Enter दबाये |
2. अब आपके सामने Registry Editor window खुल जाएगी उसमे Left Side में HKEY_CLASSES_ROOT पर Click करे तो आपके सामने एक बड़ी सी list खुल जाएगी 


3. इस लिस्ट में Folder Option पर जाकर क्लिक करे 


4. इसके बाद Folder Option में Shell Option पर क्लिक करे और shell आप्शन में जाकर Open Option पर क्लिक करे 


5. यहाँ पर आपको Default नाम का Option दिखेगा इस पर डबल क्लिक करे और Value बॉक्स में अपनी मर्जी से कोई भी नाम या टेक्स्ट इंटर कर दे | Ting Ting Tiding....हो गया नाम Change


आपके Right Click menu में Open Option का नाम Change हो गया है | हैं न सिंपल और मजेदार

Here is the Whole Path:
Win+R> Regedit > HKEY_CLASSES_ROOT > Folder > Shell > Open
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng
:lv
Thanks for your comment