
रोजाना सोने से पहले आप दूसरे दिन सुबह-सुबह पार्क में घूमने का प्लान बनाते हैं और तय समय पर उठने के लिए फोन में अलार्म भी लगाते हैं मगर फोन में प्रीलोडेड अलार्म नींद से जगाने में असफल रहते हैं. ऐसे में कुछ खास अलार्म एप का उपयोग कर सकते हैं जो आपको उठाने के बाद ही बंद होंगे. इन्हें बंद करने के लिए आपको तेजी से चिल्लाना होगा या फिर किसी पहेली को हल करना है.
शेक इट अलार्म

इस एप के अलार्म को बंद करने के लिए फोन को जोर से हिलाना पड़ेगा तभी यह बंद होगा. अगर आप नींद में हैं तो आप फोन को तेजी से शायद न हिला पाएं.
इसलिए जब आपकी नींद खुलेगी तभी आप फोन को तेजी से हिला पाएंगे, वरना इस एप का अलार्म बजता रहेगा. यह एप Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे . हिलाने के अलावा आप 'टैपिंग' का विकल्प भी सेट कर सकते हैं.
आई कान्ट वेक अप

एंड्रॉयड स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध इस एप्लीकेशन में आठ प्रकार के टास्क दिए गए हैं जो अलार्म को बंद करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. अलार्म ऑन होने के बाद अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको उस टास्क को पूरा करना होगा जिसे आपने अलार्म सेट करते वक्त भरा था, नहीं तो अलार्म बजता रहेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने अलार्म सेट करते समय गणित का सवाल सेट किया था तब आपको गणित के सवाल का जवाब देना होगा. Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे
मिमिकर अलार्म

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का यह अलार्म एप, हसमुख चेहरे की सेल्फी लेने के बाद ही बंद होता है. इसमें सेल्फी लेते समय आपको खुशी के हाव-भाव व्यक्त करने होंगे. अगर सेल्फी लेते समय आपके चेहरे पर खुशी नहीं दिखाई देगी तो इस एप्लीकेशन का अलार्म ऑफ नहीं होगा. इसे माइक्रोसॉफ्ट ने गेराज प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है. यह एप स्नूज करने के बाद भी बंद नहीं होता है. स्नूज करने पर इसमें एक संगीत बजता है जिसे आप सेट कर सकते हैं. Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे
वेकर : वेक अप विद कूल वॉयस

आप चाहते हैं कि किसी व्यक्ति विशेष की आवाज सुनकर अपनी सुबह की शुरुआत करें तो आप इसके लिए आप 'वेकअप' एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. इसमें आप किसी की भी आवाज को अलार्म वॉयस में बदल कर उसे सेट कर सकते हैं. Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये !
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये !
ConversionConversion EmoticonEmoticon