हैप्पी सन्डे दोस्तों !!!जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि हर सन्डे को मैं आपको तकनीक और इन्टरनेट से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जिन्हें आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे, मगर ये हैं बड़े कमाल के | तो चलिए शुरू करते हैं -
For Eg. यदि आपके टीवी की स्क्रीन 40 इंच की हैं तो आपको 40 x 1.5 = 60 इंच यानि 5 फीट दूर बैठना चाहिए , ये टीवी और आँखों के बीच की आदर्श दूरी हैं जो आपके HD टीवी Experience को और शानदार बना देगी ।
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या Technology से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो Contact Form में जाकर बताये !
टीवी से दूरी कितनी ??
ConversionConversion EmoticonEmoticon