भारतीय नववर्ष की शुभकामनाये [Difference in 31st Dec and Hindu New Year]


शुक्रवार, 8 अप्रैल 2016 से हिंदी नव वर्ष विक्रम संवत् 2073 प्रारंभ हो रहा है। इसी दिन से देवी मां की आराधना का विशेष पर्व चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहा है और इस दिन गुड़ी पड़वा भी हैशीत व्यतीत होकर ग्रीष्म के आगमन के साथ मिला-जुला सुहाना मौसम अनुभव हो रहा है। पुष्पों, फलों से आच्छादित पेड़-पौधे अभिनन्दन के लिए झुके हुए प्रसन्नचित्त, मुस्कराते, सुगंध बिखेरते हुए नववर्ष के आतिथ्य के लिए अपनी तैयारी दिखा रहे हैं। आप सभी को और आपके परिवारजनों को भी नववर्ष, नवरात्रि और गुडी पडवा की हार्दिक शुभकामनाये |




Previous
Next Post »
Thanks for your comment